12वीं के बाद वेब डेवलपर कैसे बनें [2024] | 12th ke baad Web Developer kaise bane

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

12th ke baad Web Developer kaise bane? – Polytechnic Walle

दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम आपको यह बतायेंगे की आप एक वेब डेवलपर कैसे बन सकते हैं। 

अगर आप एक सफल वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको ये ब्लॉग पूरा पढ़ना चाहिए।

अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल ही नए हैं और आपको कोई नॉलेज नहीं है, तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के बाद आप सारी बातें समझ जाएंगे जिससे कि आप एक सफल वेब डेवलपर बन पाएंगे।

Web Developer कौन है?

हम जो भी Website का इस्तेमाल करते हैं वह सब Web Developer के द्वारा ही बनाया गया है।

वेब डेवलपर Website बनाते हैं और उनकी देखभाल करने का काम करते हैं। वेब डेवलपर तीन प्रकार के होते हैं फ्रंट एंड वेब डेवलपर, बैक एंड वेब डेवलपर और फुल स्टैक वेब डेवलपर।

फ्रंट एंड डेवलपर वेबसाइट का वह भाग बनाते हैं जो हमें दिखता है, उसे हम फ्रंट एंड वेब डेवलपमेंट कहते हैं जबकि बैक एंड वेब डेवलपर वेबसाइट का वह भाग बनाते हैं जिसमें सारे डेटा और प्रोग्राम को इकट्ठा कर रखा जाता है और उनकी मदद से वेबसाइट के सारे प्रोसेस को कंट्रोल किया जाता है, उसे हम बैक एंड वेब डेवेलपमेंट कहते हैं। 

जब हम बैक एंड वेब डेवलपमेंट और फ्रंट एंड वेब डेवलपमेंट को साथ में करते हैं तो वह फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट कहलाता है और इस काम को करने वाले वेब डेवलपर को फुल स्टैक वेब डेवलपर कहा जाता है।

वेब डेवलपर के कर्तव्य

एक वेब डेवलपर के बहुत सारे कर्तव्य हो सकते हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखित है :

  1. वेबसाइट को इस तरह डिजाइन करना जो दर्शकों को पसंद आए।
  2. वेबसाइट को समय-समय पर अपग्रेड और अपडेट करना।
  3. वेबसाइट को सरल और साधारण रखना जिस किसी भी व्यक्ति को ज्यादा परेशानी ना हो।
  4. वेबसाइट बनाने के लिए अच्छी कंप्यूटर लैंग्वेज और अच्छी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना।
  5. वेबसाइट को अच्छी तरह से मैनेज करना।

12th ke baad Web Developer kaise bane? – Polytechnic Walle

Web Developer कैसे बनें?

Web Developer Kaise Bane: “वेब डेवलपर कैसे बने?” इस सवाल का जवाब जानने से पहले, आपको यह जवाब जानना जरूरी होगा कि आप वेब डेवलपर बनना क्यों चाहते हैं?

क्या आपकी रुचि है वेब डेवलपर बनने में या फिर आप बस इसे एक बार ट्राई करके देखना चाहते हैं?

हालांकि अगर आप यह जानते हैं कि आप वेब डेवलपर क्यों बनना चाहते हैं और इसे ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि वेब डेवलपर कैसे बने।

Web Developer बनने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिसे फॉलो कर आप एक कुशल और सफल वेब डेवलपर बन सकते हैं :

  1. फॉर्मल एजुकेशन पूरा करें
  2. प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हासिल करें
  3. टेक्निकल स्किल्स सीखें
  4. प्रेक्टिस करें
  5. पोर्टफोलियो बनाएं

1. Formal Education पूरा करें

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्मल एजुकेशन कंप्लीट करनी होगी।

फॉर्मल एजुकेशन कंप्लीट करने का मतलब यह है कि आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन में क्वालिफिकेशन हासिल करनी होगी जो कि आप 12th के बाद कर सकते हो। सबसे पहले आप अपनी 12th कंप्लीट करें।

अगर आपने 12 साइंस (Science) से की है तो आप बीएससी इन कंप्यूटर साइंस (B.Sc in computer Science) या फिर बीटेक इन कंप्यूटर साइंस (B.Tech in Computer Science) कर सकते हैं और आपने अगर 12 कॉमर्स से की है तो आप BCA की कोर्स को कर सकते हैं।

2. Professional Certificate हासिल करें

फॉर्मल एजुकेशन के साथ-साथ आपको एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट भी हासिल करनी होगी।

प्रोफेशनल सर्टिफिकेट को हासिल करने के लिए आपको एक प्रोफेशनल कोर्स करनी होगी, आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं तो आपको प्रोफेशनल कोर्स कंप्यूटर लैंग्वेज में करनी होगी। आप प्रोफेशनल कोर्स किसी भी माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन।

Coursera, Udemy, Udacity इत्यादि ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जो इस तरह की कोर्स को ऑफर करती है आप किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपनी प्रोफेशनल कोर्स को पूरा करके अपनी  सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

3. Technical Skills सीखें

सिर्फ फॉर्मल एजुकेशन और प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हासिल कर लेने से आप वेब डेवलपर नहीं बन जाते।

वेब डेवलपर बनने के लिए फॉर्मल एजुकेशन और प्रोफेशनल सर्टिफिकेट के साथ-साथ आपको टेक्निकल स्किल्स की भी जरूरत पड़ेगी जो एक वेब डेवलपर की नीव होती है।

वेब डेवलपर के लिए टेक्निकल स्किल्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आते हैं जैसे HTML, JAVA, CSS, SQL, PYTHON, C++ इत्यादि। इन सभी लैंग्वेज में आपकी अच्छी नॉलेज और प्रैक्टिस होनी चाहिए।

4. Projects करें

अपने फॉर्मल एजुकेशन कंप्लीट कर ली,  प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हासिल कर ली और टेक्निकल स्किल्स में भी आपकी अच्छी नॉलेज है, लेकिन अगर आप अपनी स्किल की प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो आप अपनी स्किल्स को बेहतर नहीं बना पाएंगे और ना ही आप एक कुशल वेब डेवलपर बन पाएंगे।

तो इसीलिए यह जरूरी है कि जो भी स्किल्स और एजुकेशन आपने हासिल की है उनकी प्रैक्टिस करते रहे। प्रेक्टिस करने के लिए आप कुछ प्रोजेक्ट कर सकते हैं, इंटर्नशिप कर सकते हैं या फिर एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हैं।

5. Portfolio बनाएं

आपको अपनी एक पोर्टफोलियो बनानी है जिसमें आप अपनी फॉर्मल एजुकेशन, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, टेक्निकल स्किल्स की जानकारी साझा करेंगे, साथ ही साथ आपने अगर कोई प्रोजेक्ट किया हो, इंटर्नशिप की हो, फ्रीलांसर के तरह काम किया हो या फिर किसी कंपनी में जॉब किया हो तो इन सब की जानकारी भी आप इसमें साझा करेंगे।

इससे आपको अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज के साथ जॉब मिलने में मदद होगी ।

एक वेब डेवलपर बनने के लिए कुछ स्किल की भी ज़रूरत होती है जैसे :

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्किल्स का होना जरूरी है:

  • Creative Thinking: वेब डेवलपर को अपने क्लाइंट्स की जरूरतों को समझने और उनके लिए आकर्षक और उपयोगी वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए क्रिएटिव होना चाहिए। वेब डेवलपर को नए आइडियाज और समाधान सोचने और उन्हें कोड में बदलने की क्षमता होनी चाहिए।
  • Logical Mindset: वेब डेवलपर को वेब विकास की प्रक्रिया को योजना बनाने, विश्लेषण करने, डिजाइन करने, टेस्ट करने और डिबग करने के लिए लॉजिकल माइंड सेट का होना जरूरी है। वेब डेवलपर को वेबसाइट के फंक्शनलिटी, परफॉरमेंस, सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस को सुधारने के लिए लॉजिकल रूप से सोचना और काम करना होगा।
  • Communication Skills: वेब डेवलपर को अपने क्लाइंट्स, टीम मेंबर्स, और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ अच्छी तरह से कम्युनिकेट करना आना चाहिए। वेब डेवलपर को अपने विचारों, प्रश्नों, फीडबैक, और अपडेट्स को स्पष्ट और सरल भाषा में प्रस्तुत करना होगा। वेब डेवलपर को अपने काम को डॉक्यूमेंट करने और अपने कोड को कमेंट करने का भी ध्यान रखना होगा।
  • Marketing Skills: वेब डेवलपर को अपने Clients के बिजनेस गोल्स, टारगेट ऑडियंस, और कॉम्पिटिटर्स को समझने और उनके लिए वेबसाइट या वेब एप्लिकेशन बनाने के लिए मार्केटिंग स्किल का होना जरूरी है। वेब डेवलपर को वेबसाइट को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए SEO, SMO, और अन्य डिजिटल मार्केटिंग तकनीकों का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • Problem Solving Skills: वेब डेवलपर को वेब विकास के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल प्रोबलम्स को सॉल्व करने के लिए प्रोबलम सॉल्विंग स्किल का होना जरूरी है। वेब डेवलपर को अपने कोड में बग्स, एरर्स, और इश्यूज को ढूंढने और उन्हें ठीक करने के लिए तेज और एफेक्टिव होना होगा।

एक सफल और कुशल वेब डेवलपर बनने के लिए इन सभी स्किल का होना जरूरी है।

आप इन सभी स्किल पर काम करें, इन्हें सीखें, यूट्यूब और अलग-अलग प्लेटफार्म से और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर एक कुशल और सफल वेब डेवलपर बनें ।

वेब डेवलपर के प्रकार

वेब डेवलपर तीन प्रकार के होते हैं:

  1. फ्रंट एंड वेब डेवलपर
  2. बैकएंड वेब डेवलपर
  3. फुल स्टैक डेवलपर

1. फ्रंट एंड वेब डेवलपर

फ्रंट एंड वेब डेवलपर वेबसाइट का वह भाग बनाते हैं जो हमें दिखता है। जैसे वेबसाइट का लुक, इमेज, डिजाइन इत्यादि। वेबसाइट का वह भाग जो हमें दिखाई देता है उसे बनाने का काम फ्रंट एंड वेब डेवलपर का होता है।

फ्रंट एंड वेब डेवलपर बनने के लिए HTML, CSS, React JS, इत्यादि की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

2. बैक एंड वेब डेवलपर

बैक एंड वेब डेवलपर का काम फ्रंट एंड वेब डेवलपर के काम से उल्टा होता है। बैक एंड वेब डेवलपर वेबसाइट का वह भाग संभालते हैं जो हमें दिखाई नहीं देता है।

इस भाग में वेबसाइट के सारे डेटा को व्यवस्थित तरीके से इकट्ठा कर रखा जाता है और प्रक्रिया किया जाता है बैक एंड वेब डेवलपर बनने के लिए Java script, SQL, Python, इत्यादि की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

3. फुल स्टैक वेब डेवलपर

जो वेब डेवलपर बैकऐंड और फ्रंटेंड दोनों पर काम करते हैं उन्हें फुल स्टैक वेब डेवलपर कहते हैं। फुल स्टैक वेब डेवलपर को फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों की अच्छी नॉलेज होती है।

वेब डेवलपर की सैलरी कितनी होती है?

एक वेब डेवलपर की सैलरी उसकी स्किल पर निर्भर करती है, आप जितने अच्छे वेब डेवलपर होंगे, आप अपने काम में जितने कुशल होंगे, आप अपने काम को जितने अच्छे तरीके से करेंगे, लोगों की जितनी सहायता होगी, कम्पनी को आपकी वजह से जितना फायदा होगा, उतनी ज्यादा आपकी सैलरी होगी ।

हालांकि मुख्य स्तर पर एक वेब डेवलपर की सैलरी 3 लाख सालाना से शुरू होती है।

अगर हम फ्रंट एंड वेब डेवलपर, बैकऐंड वेब डेवलपर और फुल स्टैक वेब डेवलपर के बारे में अलग-अलग बात करें तो फ्रंट एंड वेब डेवलपर की सैलरी 5 से 6 लाख सालाना, बैक एंड वेब डेवलपर की 7 से 9 लाख सालाना और फुल स्टैक वेब डेवलपर की सैलरी 9 से 12 सालाना से शुरू होती है।

FAQs

वेब डिजाइनिंग क्या हैं?

वेब डिजाइनिंग में वेबसाइट को डिजाइन करने का काम किया जाता है ।

आप अपनी वेबसाइट को कैसा दिखाना चाहते हैं, आप अपनी वेबसाइट में किस चीज को किस तरह प्रदर्शित करना चाहते हैं, उनमें कौन कौन से कलर का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, ये सभी काम वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत आता है।

वेब डेवलपर v/s वेब डिजाइनर

  1. वेब डेवलपर बनने के लिए आपको कोडिंग लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए जबकि वेब डिजाइनर बनने के लिए कोडिंग लैंग्वेज की जरूरत नहीं पड़ती।
  2. वेब डेवलपर कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल कर वेबसाइट डिजाइन करते हैं जबकि वेब डिजाइनर ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तेमाल कर वेबसाइट डिजाइन करते हैं।
  3. वेब डिजाइनर सरल और साधारण वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं जबकि जटिल वेबसाइट्स का निर्माण करने के लिए वेब डेवलपर की जरूरत पड़ती है।
  4. वेब डेवलपर कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल कर UI (User interface), UX (User experience), SEO (Search engine optimisation) इन सभी छेत्रों में कार्य करते हैं जबकि एक वेब डिजाइनर इस छेत्र में बिना किसी कोडिंग लैंग्वेज के कार्य करता है ।
  5. वेब डेवलपर वह वेबसाइट बनाते हैं जिसमे लाइव ट्रैकिंग, पेमेंट जैसे कार्यों की जरूरत होती है जबकि एक वेब डिजाइनर ऐसे वेबसाइट बनाते हैं जो सिर्फ एक प्रचार की तरह इस्तेमाल किया जाना है ।

12 वीं के बाद वेब डिजाइनर कैसे बने?

वेब डिजाइनर बनने के लिए आप ग्राफिक designing का कोर्स करे, UI UX aur SEO की नॉलेज प्राप्त कर इनकी प्रैक्टिस करे । आप उपर दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

क्या मैं 12वीं के बाद वेब डेवलपर बन सकता हूं?

हाँ, आप 12वीं के बाद वेब डेवलपर बन सकते हैं । 12वीं के बाद वेब डेवलपर बनने के लिए उपर दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

वेब डेवलपर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:

  1. फॉर्मल एजुकेशन कंप्लीट करें
  2. प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हासिल करें
  3. टेक्निकल स्किल्स सीखें
  4. प्रेक्टिस करें
  5. पोर्टफोलियो बनाएं
The more you Share the more you Get ❤️
Polytechnic Walle Editorial Team
Polytechnic Walle Editorial Team

Polytechnic Walle Editorial Team comprises a diverse and talented team of professionals, writers, industry experts, researchers, and subject matter experts to deliver useful tips to help & guide in your career journey.

Articles: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *